छात्रों को मिली नि:शुल्क साइकिल


(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना 2019-20 में नवीन प्रवेशी कक्षा 9 वीं की 62 पात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया, प्राचार्य सनत कुमार पांडे एवं नि:शुल्क साइकिल प्रभारी हरिदास पटेल जा रहा साइकिल का वितरण कराया गया। वितरण के दौरान अशोक कुमार पांडे , बी.के.परस्ते, श्रीमती सविता द्विवेदी, राघवेंद्र प्रसाद तिवारी , देव कांत शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।