छापामार कार्यवाही पर 1 क्विंटल 10 किलो पॉलीथीन जब्त

0

Ajay Namdev-7610528622




अनूपपुर। क्षेत्रीय अधिकारी संजीय मेहरा के निर्देशन में कोतमा व बिजुरी नगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस बल तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया। कोतमा नगर में 10 दुकानों में छापामार कार्यवाही कर 1 क्विंटल 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन, कैरीबैग जब्त किया गया। जिसमें दीपक सायकल स्टोर कोतमा से 80.7 किलोग्राम, राजानी एजेन्सीस से 10 किलोग्राम एवं पुरूषोत्तम गुप्ता स्की्रन प्रिंटर से 13 किलोग्राम व अन्य दुकाने सम्मिलित है। साथ ही जुर्माना के तहत् 7 हजार रूपए वसूल किया गया। इस कार्यवाही में कोतमा नगर परिषद् के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीनिवास शर्मा, सब इंजीनियर श्रीमती ओमवती तिवारी व म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ बैज्ञानिक जी.के. बैगा, शंकर गुठासिया एवं रवि वर्मा तथा कोतमा पुलिस स्टाप में सहायक उपनिरीक्षक मणिराज ङ्क्षसह, धर्मवीर व सखाराम कार्यवाही में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed