छापामार कार्यवाही में 3.240 किलोग्राम प्लास्टिक थैली जब्त

8 व्यवसायियों से वसूला किये 4250 रुपये का जुर्माना
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। अनुविभागीय दण्डाधिकारी सतीश राय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पीसीबी के जी.के. बैगा जूनियर साइंटिस्ट, राजेश सिंह लिपिक, रवि वर्मा द्वारा तहसीलदार व्ही.के. पटेल थाना प्रभारी श्री वरकडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.एन. पाण्डेय एवं राजस्व नगर पालिका तथा थाना की टीम के साथ संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र जयसिंहनगर के व्यवसायी न्यू. कौशल किराना स्टोर, पंतजली जनरल स्टोर, दिनेश किराना स्टोर, रवी किराना स्टोर, अभिताभ डेली नीडस्, जयमाता दी डेली नीडस, पीहू फू्रट डेली नीडस, रिषभ किराना स्टोर, दुर्गा टे्रडिंगि, धीरेन्द्र किराना स्टोर, में छापा मार कार्यवाही कर, 13.240 किलो ग्राम प्लास्टिक थैली जब्त करते हुए मौके पर 08 व्यवसायियों को 4250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
दी समझाईस
व्यवसायियों को सामान देने के लिये कपडे /कागज की थैलियों का उपयोग करने समझाईस दी। भविष्य में यदि आप प्लास्टिक थैली का विक्रय उपयोग करते पाये जायेगे तो उनके विरूद्ध मध्य प्रदेश जैव अनाश्य अपशिष्ट (नियत्रंण) संशोधन अध्यादेश 2017 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर न्यायालय मं अभियोजन प्रस्तुत किया जावेगा। शहरी क्षेत्र मे हुई इस छापा मार कार्यवाही का निश्चित रूप से असर पड़ेगा तथा व्यापारी व आमजन प्लास्टिक थैली के स्थान पर कपडे /कागज की थैलियो का उपयोग निश्चित रूप से करने लगेंगे। प्रशासन से आपेक्षा है कि लोगो की जागरूकता एवं प्रतिबंध के लिये ऐसी कार्यवाही माह में किया जाना आवश्यक होगा।
इन्होंने की कार्यवाही
छापामार कार्यवाही में राजभान सिंह हल्का पटवारी, हरिगोविन्द चतुर्वेदी स्वच्छता पर्यवेक्षक, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, अजय कुमार कोल, लोकेश सिंह ठाकुर, परमेश्वार दास साहू, अरविन्द प्रजापति, ए.एस.आई. सुनील कुमार, आरक्षक मनरूप सिंह, उपस्थित रह कर सहयोग किये है।