जैतहरी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने लिया मतदान का प्रण

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। हर एक मत का महत्व बराबर है। सभी मतदाताओं का नैतिक दायित्व है कि वे अनिवार्य रूप से मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस संदेश को हर एक मतदाता तक पहुंचाने के लिए सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में छात्र एवं छात्राओं को मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि स्वयं तो अपने मताधिकार का प्रयोग करें, साथ ही अपने अभिभावकों पड़ोसियों एवं परिजनों को भी मतदान का महत्व बता अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान युवा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।