ज्वालाधाम में हुआ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम

कलेक्टर एसपी ने की माँ ज्वाला की पूजा अर्चना


(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
उमरिया । आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के सहयोग से जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध पहल की जा रही है। इसी क्रम में करकेली विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ज्वालाधाम प्रांगण में भी मतदान कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ में जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एसडीओपी अरविंद तिवारी टीआई नौरोजाबाद आर के धारिया सहित अन्य अधिकारियों ने माता ज्वाला की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया साथ ही आयोजन स्थल के माध्यम से मतदान के सम्बंध में विविध जानकारियां देते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई वही सभी अधिकारियों की उपस्थिति में मशाल जुलुश का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी तादात पर ग्रामीणजन समाजसेवी उपस्थित रहे। बताया गया है कि क्षेत्र में इस तरह मतदान को लेकर जनजागरूकता के लिए अनूठी पहल की गई है।
