झूलेलाल जयंती पर झूमे शहरवासी

महिलाओं का रहा विशेष सहयोग
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ भण्डारे का आयोजन

(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। झूलेलाल जयंती एवं चेट्री चंड्र महोत्सव धूमधाम एवं हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया, इस वर्ष चेट्री चंड्र पर्व के प्रमुख आकर्षण प्रभात फेरी, भंडारा, भव्य शोभा यात्रा, आकर्षक डी.जी.व्यवस्था, बैण्ड व्यवस्था, आकर्षक चलित झांकिया, रंगोली प्रतियोगिता सिंधु मेला, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, मनोरंजन कार्यक्रम, डांडिया कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं सिंधी पूज्य पंचायत द्वारा अमृत वेला परिवार को 11 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
मटकी एवं रंगोली प्रतियोगिता
04 अप्रैल को सिंधु भवन बुढ़ार में दोपहर 2 बजे से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रतियोगी मटकी सजावट के लिए भाग लिया, वहीं 04 अप्रैल को ही बैराणा सजावट सहित सिलाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, महिलाओं को दोनों कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिये गये।

महिलाओं का रहा विशेष सहयोग
06 अप्रैल को हरे माधव झूलेलाल मंदिर से प्रात: 06 बजे से प्रभात फेरी प्रारंभ निकाली गई, जिसमें महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा, प्रभात फेरी सिंधी पूज्य पंचायत बुढ़ार गुरूद्वारे से शुरू होकर पूज्य सिंधी पंचायत धनपुरी में संपन्न हुआ, प्रभात फेरी के बाद झूलेलाल जी का भजन-कीर्तन एवं आरती की गई, इसके बाद झूलेलाल मंदिर हरे माधव कालोनी बुढ़ार में भण्डारे का भी आयोजन किया गया। वहीं शाम 05 बजे से रंग-रंगोली कार्यक्रम का भी आयोजन सिंधु भवन बुढ़ार में आयोजित किया गया, जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से शुरूआत हुई साथ ही दर्शकों को भी पुरूस्कार दिया गया। साथ ही सिंधु मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें 06 स्टॉल लगाये गये, इसके अलावा सिंगिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
डांस सहित सिंधी सांस्कृतिक प्ले
05 से 20 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए ग्रुप डांस सिंधी गीतों पर आयोजित किया गया, साथ ही नाट्य मंचन भी सिंधी सांस्कृतिक प्ले के तहत किया गया। वहीं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, सिंधु सेवा समिति द्वारा कुछ सरप्राईज गेम का भी आयोजन किया गया, समिति द्वारा रक्तदान शिविर के साथ शुगर, बी.पी. की जांच भी किया गया।
निकाली गई प्रभात फेरी
06 अपै्रल को सुबह 06 बजे प्रभात फेरी सिंधु भवन से प्रारंभ हुई, प्रभात फेरी में महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा, प्रभात फेरी में महिला द्वारा स्कूटी पर प्रभात फेरी निकाली गई, महिलाओं में प्रभात फेरी की अगुवाई काजल आहूजा ने की, प्रभात फेरी में कोमल आहूजा, ऊषा डोडानी, सरिता मान्यवानी, नीलम जसवानी, चित्रा चेलानी, दीपा पंजवानी, रेनू बजाज, भानू बजाज, मंजूलाल, आंचल नानकवानी, काजल ग्वालानी, शिखा आहूजा, मनीषा एसमलानी, रेशमा लालवानी, राखी लालवानी, कशिश गुरियानी, सपना आशवानी का अहम योगदान रहा।

अमृतवेला परिवार ने दिया संदेश
इस पूरे आयोजन में सबसे सराहनीय कार्य अमृतवेला परिवार बुढ़ार -धनपुरी का रहा, जिन्होंने नगर वासियो को स्वच्छता का संदेश दिया, पूरे जुलूस ( शोभयात्रा) के दौरान कही भी गंदगी कचड़ा न फैले इस बात का पूरा ध्यान रखा गया, अमृतवेला परिवार में सोनू आहूजा,सतीष जगवानी, जय घुरयानी, विक्की पंजवानी, संदीप तरानी,राज रोहरा, अमित रोहरा,श्री जगवानी, पदम कृष्णनानी,आकाश घुरयानी, जयराम दास जगवानी, जयंत पंजवानी,रूपेश मंगलानी,राहुल मान्यवानी,सावन डोडवानी,आशीष बजाज,संजू बजाज,अन्नू घुरयानी, रमेश नेभनानी का सहयोग अतुलनीय रहा।
बुजुर्ग महिलाओं हुआ सम्मान
सिंधु भवन में शनिवार की सुबह 11 बजे से 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंधुत्व लेडीज गु्रप द्वारा भी महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं भंडारे आयोजन भी किया गया, बुढ़ार-धनपुरी के बच्चाों को कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सत्र् 2017-18 की मार्कशीट के आधार पर पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed