ट्रक से 50 लीटर डीजल चोरी करने वाले पकडाये

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। थाना रामनगर में 10 सितम्बर को फरियादी सहदेव शुक्ला पिता रामसोहावन शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी सिवरी चंदास थाना राजेन्द्रग्राम का चालक ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 3880 आमाडांड पार्किंग में कोयला लोडिंग के लिये खडा किया था जो अज्ञात बदमाशो द्वारा ट्रक का डीजल टैंक में लगा ताला को तोडकर करीबन 50 लीटर डीजल कीमती 3500 रूपये चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना पर आरोपी राज केवट पिता शिवप्रसाद केवट उम्र 21 वर्ष निवासी मलगा, कमल प्रसाद उर्फ रवि केवट पिता सियाराम केवट उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम खोडरी नंबर एक व दो नाबालिग को 27 सितम्बर को ग्राम मलगा में पता तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर पेश न्यायालय किया जा रहा है तथा आरोपियो के पास से एक-एक प्लास्टिक के जैरीकेनो में 10-10 लीटर डीजल भी जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. बी.एन. प्रजापति, सउनि रंगनाथ मिश्रा, सउनि रामभुवन शर्मा, आर. राहुल प्रजापति, आर. सनत द्विवेदी की अहम भूमिका रही है।