ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से वार्ड में करायी जा रही है शराब बिक्री

0

ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से वार्ड में करायी जा रही है शराब बिक्री

अनूपपुर। राजनगर में शराब दुकान के ठेकेदार हर वार्ड में अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाई जा रही है जिससे कोयलांचल क्षेत्र के युवा तेजी से नषे की चपेट में आ रहे है और लगातार नगर का महौल खराब हो रहा है। जिसको लेकर जनपद सदस्य रवीन्द्र कुमार सिंह के द्वारा थाना प्रभारी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग किये है और उन्होने कहा कि छोटे-छोटे पान ठेले और अन्य गुमटियों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराब की अवैध बिक्री के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन दिनों वार्डो और अन्य ठिकानों पर अवैध शराब की बिक्री होने लगी है। यहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्द भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से नागरिकों को अच्छी खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed