डीएफओ भार्गव ने किया तेन्दूपत्ता फड़ो का निरीक्षण

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। वन मण्डल अनूपपुर के बिजुरी समिति में संचालित टांकी, खोडऱी एवं गुलीडांड़ तेन्दूपत्ता फड़ो में संग्रहण किये जा रहे तेन्दूपत्ता का डीएफओ अनूपपुर जे.एस. भार्गव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्राहकों से भी चर्चा की। ज्ञातव्य है कि अब तक वन मण्डल में 6700 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है, जो निरंतर जारी है। तेन्दूपत्ता फड़ो के निरीक्षण दौरान डीएफओ ने गुणवत्ता को देखते हुये संग्राहकों को बताया कि इस वर्ष 250 रूपये प्रति सैकड़ा के मान से एक सप्ताह में नगद भुगतान किया जावेगा। उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बताया कि शासन द्वारा एकलव्य शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत् विगत पांच वर्ष के मध्य कम से कम तीन वर्ष तक एक हजार गड्डी तक संग्रहित करने वाले संग्राहकों के ऐसे बच्चे जो 60 प्रतिशत से न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें कक्षा 9वी,ं 10वीं के छात्र/छात्राओं को बारह हजार, 11वीं 12वीं के छात्र/छात्राओं को पन्द्रह हजार, गैर तकनीकी स्नातक विद्यार्थियों को बीस हजार एवं व्यवसायिक कोर्स के विद्यार्थियों को पचास हजार की सहायता प्रत्येक वर्ष प्रदान की जायेगी। वन मण्डल अनूपपुर अंतर्गत आठ प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, बिजुरी, बसनिहा, बेनीबारी एवं मझगवां में 185 तेन्दूपत्ता फड़ संचालित हैं, जिसमें 08 मई से संग्रहण का कार्य प्रांरभ किया गया है, जिस पर 12 मई तक 6700 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहित किया जा चुका है। श्री भार्गव ने बताया कि विगत दो-तीन वर्षों से वन मण्डल क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चोरी-छिपे तौर पर बाहर से तेन्दूपत्ता संग्रहण करने की सूचनाओं पर शिवपूजन त्रिपाठी उप वनक्षेत्रपाल की अध्यक्षता में उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है, जो वन मण्डल क्षेत्र में चोरी-छिपे तौर पर तेन्दूपत्ता का संग्रहण करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते हुये समय-समय पर कार्यवाही करेगा।