डूमरकछार में एमआरएफ सेंटर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

एमआरएफ सेंटर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

डूमरकछार/पौराधार – नगर परिषद डूमर कछार के वार्ड क्रमांक 01 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण होने वाले एमआरएफ सेंटर की भूमि पूजन 21 फरवरी को किया गया। एमआरएफ सेंटर में सूखे कचरे को 14 विभिन्न श्रेणियों में बांटकर इसे पुनः उपयोग हेतु बनाए जाने के लिए संबंधित प्लांट को कचड़ा दिया जाता है।
जहां एक ओर एमआरएफ सेंटर के निर्माण होने से कालोनियों में व्याप्त गंदगी से संग्रहित किए गए कचड़े की सफाई हो पाएगी वहीं दूसरी तरफ कचरे को संग्रहित कर उसे कई भागों में वर्गीकृत कर उसकी बिक्री कर निकाय की आय भी बढ़ेगी साथ ही कुछ कर्मियों/ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

इस भूमि पूजन अवसर पर सुनील चौरसिया अध्यक्ष,
रवि सिंह सभापति ,जितेंद्र चौहान सभापति ,वार्ड क्रमांक पार्षद चंदा देवी महरा,राकेश दीवान,कृष्णानंद शर्मा सांसद प्रतिनिधि सीएमओ राकेश शुक्ला एवं लेखापाल रजनीश शुक्ला मौके पर उपस्थित थे,परिषद के कर्मचारी वीरेंद्र रजक,मोनू सिंह,सतेंद्र चौहान, एवं संधान ट्रस्ट के सीईओ डॉ.राकेश रंजन शुक्ला,समाजसेवी अशोक वर्मा,सुजीत पांडे, ठेकेदार अमरदीप सिंह सहित अन्य साथी मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed