तालाब में नहाने गई वृद्धा की डूबने से मौत, चार घंटे बाद पुलिस ने किया शव बरामद

(सुरेश मिश्रा-9893054136)

चंनौडी/बुढार थाना अंतर्गत चंनौडी गांव में बीते दिन शाम करीब 05 बजे एक वृद्ध महिला तालाब नहाने गई थी, जहां पर गहरे पानी मे डूबने महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुलरिया बाई बैगा उम्र 65 वर्ष काम से लौटने के बाद तालाब में नहाने गई हुई थी जहा पर वह डूब गई। देर शाम लगभग सात बजे के लगभग गांव का ही रहने वाला दीनू ढीमर तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था, महिला की पानी मे तैरती लाश को देख वह आसपास के लोगो और मृतिका के परिजनों को जानकारी दी, स्थानीय लोगों द्वारा 100 डायल के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को तालाब से निकलवाया जिसके बाद मौके पंचनामा तैयार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए परिजनो को सौप दिया है।