ताला में मिला अवैध शराब का जखीरा, नौ पेटी अंग्रेजी शराब सहित तीन गिरफ्तार

0

(शुभम तिवारी-7879308359)

उमरिया। चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार की दोपहर मानपुर थाना क्षेत्र के ताला में अवैध बिक्री के रखी शराब के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हुई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भ्रमण में आने वाले सैलानियों को ऊंचे दामो में मंहगी शराब बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिर$फ्तार किया गया है। नौ पेटी मंहगी शराब बरामदकार्रवाई के दौरान चार पेटी 100 पाइपर, दो पेटी ब्लैक डॉग, एक पेटी वैक्स 69, दो पेटी ब्लाइंडर प्राइड जब्त की गई है। कुल 81 लीटर शराब के जखीरे पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 91 हजार 280 रुपए बताई गई है। चुनाव के पूर्व यह सबसे बड़ी बताई जा रही है। ये आए गिरफ्त मेंअवैध शराब के जखीरे के साथ टीम ने अशोक कुमार द्विवेदी निवासी बल्हौड़, संतोष कुमार यादव निवासी नौढिय़ा बाजार और प्रकाश कुमार यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है, बताया गया है कि उक्त शराब ताला अंग्रेजी शराब दुकान से लाकर रखी गई थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई करते हुए विवेचना में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर कई और लोगो का नाम सामने आ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.