तीन दिनों में 15 लोगों ने लिया नामांकन पर्चा, नामांकन पत्र 9 अप्रैल तक होंगे जमा

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। 17वीं लोकसभा चुनाव के लिये नाम निर्देशन फार्म का वितरण और जमा करने की अधिसूचना 2 अपै्रल से शुरू हो गई है जो 9 अपै्रल तक चलेगी। 3 दिनों में कुल अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन फार्म लिये हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह और भाजपा की हिमाद्री सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर फार्म लिये। नामांकन फार्म के दूसरे व तीसरे दिन भी किसी दल अथवा निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा जमा नहीं किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और संसदीय क्षेत्र के रिटनिंग आफिसर चंद्रमोहन ठाकुर ने दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन के लिये बैठे। चुनाव के मद्दे नजर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा चौंक-चौबंद रखी गई है। कलेक्ट्रेट में मुख्य द्वारा पर मेडल डिटेक्टर भी लगाये गये हैं। शहडोल लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र लेने लगे हैं। गुरूवार को 6 लोगों ने तो बुधवार को 8 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिये। वहीं मंगलवार को मन्ना सिंह जिला उमारिया ने एक फार्म लिया था।
तीसरे दिन 6 लोगों ने लिया पर्चा
4 अपै्रल को 6 अभ्यर्थियों ने नामाकंन फार्म लियें जिसमें श्रीमती दुर्गा मौसी(दुर्गा बाई) पति विनोद कुमार माझी ग्राम पोस्ट कन्वारहा जिला कटनी, विमल सिंह पोर्ते पिता ददन सिंह पोर्ते मु.पो. देवरी जिला शहडोल, सवित्री सिंह पति कुलंजन सिंह मु. चिरगावं पो. रहटा जिला उमारिया, तेज प्रताप सिंह उइके पिता कमरजीत सिंह मु.पो. टिखवा तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल, झमकलाल पिता डेरिहा कोल मु. सरई पो. खमरौंध तह. पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर, मोहदल सिंह पिता हुलासी सिंह पाव ग्राम छोरबंधा पो.आ. टेंघा जिला शहडोल ने फार्म लिया।
दूसरे दिन 8 लोगों ने लिया पर्चा
3 अपै्रल को 8 लोगों ने नामांकन फार्म लिये जिसमें कमला पिता लामू बैगा, ग्राम पयारी पोस्ट खमरौंध तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर, महावीर प्रसाद पिता स्व. लिंगई माझी जैतहरी वार्ड क्रमांक 3 जिला अनूपपुर, श्रीमती हिमाद्री सिंह पिता नरेन्द्र सिंह मरावी, ग्राम पोस्ट किरगी (राजेन्द्रग्राम) जिला अनूपपुर, नरेन्द्र सिंह मरावी ग्राम पोस्ट किरगी (राजेन्द्रग्राम) जिला अनूपपुर, केशकली कोल पति सूरज कोल मौलाना आजाद वार्ड नं.2 उमारिया, नारायण सिंह उइके पिता गजराज सिंह मु. तरेरा पो. आफिस खमरौंध तह. पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर, श्रीमती प्रमिला सिंह पति अमरपाल सिंह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल, ललिता प्रधान पति कृष्णानंद प्रधान वार्ड नं. 13 सिंगल टोला उमारिया ने फार्म लिये।
8 विधानसभा में 16 लाख से अधिक मतदाता
संसदीय क्षेत्र 12 में 8 विधानसभाएं हैं, जिसमें अनूपपुर जिले की तीन, शहडोल और उमरिया जिले की 2-2 एवं कटनी जिले की बडवारा विधानसभा शामिल हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में कुल 16लाख46हजार230 मतदाता हैं। 8लाख43हजार476 पुरुष, 8लाख2हजार732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं।
नामांकन पत्र 9 अप्रैल तक होंगे जमा
मंगलवार से नामांकन पत्र जमा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 9 अप्रैल तक उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि तय की गई है। मतदान 29 अप्रैल को होगा।
निर्दलीय उम्मीदवारों को चाहिए 10 प्रस्तावक
राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के10 प्रस्तावकों का होना अनिवार्य कर दिया है। प्रस्तावक अगर निरक्षर होगा तो वह अपना अंगूठा निशान मजिस्ट्रेट के सामने लगाएंगे। जानकारी अनुसार नामांकन दाखिल करने अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए जमानत राशि जमा करने रियायत दी गई है। शहडोल संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए आरक्षति हैं। लिहाजा इस वर्ग के उम्मीदवार को जमानत राशि के तहत 12 हजार 500 रुपए जमा करना होगा।
कलेक्ट्रेट में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से अनाधिकृत लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस की एक टीम यहां तैनात रहेगी। प्रवेश के दौरान पुलिसकर्मी हरेक की जांच करेगी। इसके बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मंगलवार से प्रतिदिन 13 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी। आयोग के निर्देशानुसार नामांकन केंद्र से 100 मीटर की परिधि में वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।