….तो अमरकंटक विश्वविद्यालय में सुरक्षित नहीं छात्र ?, सुरक्षाकर्मी और छात्रों के बीच हुई हाथापाई


गंभीर रूप से घायल हुआ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में बीते रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हुई है। जिसमें कुछ छात्र सुरक्षाकर्मियों की मारपीट से घायल हुए हैं। जिला अनूपपुर जिला अस्पताल चिकित्सा के लिए लाया गया था जहां छात्रों का मेडिकल टेस्ट जिला चिकित्सालय पुलिस सुरक्षा केंद्र द्वारा करवाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात छात्रों द्वारा मेन गेट के पास पानी टंकी के आसपास छात्रों द्वारा फोटो खींचने को लेकर सुरक्षाकर्मियों के बीच बातचीत हो गई थी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई बढ़ गई जिस पर छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद एंबुलेंस में उन्हें अनूपपुर लाया गया। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है । वही अब तक मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। वहीं केरल के लोकसभा सदस्य ईटी मोहम्मद बशीर ने कुलपति को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

मैनेजमेंट की कमियों से छात्रों को हो रही असुविधा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय सदैव विवादों से सुर्खियों में रहता है। पूर्व में भी छात्रों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आए थे। ताजा मामला सुरक्षाकर्मियों द्वारा छात्रों से मारपीट का है। केरल से अनूपपुर जिले के अमरकंटक विश्वविद्यालय में शिक्षा शिक्षा प्राप्त करने आए हुए छात्रों के साथ पूर्व में भी कई मामलों में मारपीट हुई थी जिस पर विश्वविद्यालय में किसी प्रकार की कार्यवाही ना करते हुए कोताही बरती जिसका खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है बीती रात छात्रों के साथ में झड़प में छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के मैनेजमेंट की खामियों की वजह से छात्रों को सदैव असुविधा का सामना करना पड़ता है यही कारण रहा है कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय देश के विवादित विश्वविद्यालय में गिना जाता रहा है।

लोकसभा सदस्य ने पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग

केरल के वर्तमान लोकसभा सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री ईटी मोहम्मद बशीर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। मोहम्मद बाशिर द्वारा लिखे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि बीते दिनों मारपीट का मामला संज्ञान में आया है जहां विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिस पर कुलपति का ध्यान आकर्षित करते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही और घायल छात्रों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लोकसभा सदस्य ईटी मोहम्मद बशीर द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed