तो क्या अब सड़कों पर भी होगा कब्जा?

*तो क्या अब सड़कों पर भी होगा कब्जा?* So will the roads be occupied now?

*राधा स्वामी सत्संग भवन सड़क मार्ग पर रख दिया ठेला*

उमरिया नगर में इन दिनों कब्जा धारियों की बाढ़ सी आई हुई है ताजा मामला उमरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खलेसर नाका के समीप नेशनल हाइवे 43 से सटे राधा स्वामी सत्संग भवन सड़क मार्ग का है उक्त सड़क पर किसी के द्वारा विशाल ठेला रूपी दुकान स्थापित की जा रही है आपको बता दें कि उक्त सड़क जल संसाधन विभाग की भूमि पर है एवं नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत भी है परंतु अभी तक दोनों ही जिम्मेदार विभागों ने हो रहे इस बेजा कब्जे पर संज्ञान नही लिया है अब देखना होगा कि जल संसाधन विभाग अपनी जमीन सुरक्षित रख पाने में सक्षम है ?और क्या नगरपालिका बेजा कब्जा धारियों की ओर ध्यान देती है ?और अगर नहीं तो क्या यह सिलसिला निरंतर चालू रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.