थैलेसीमिया जांच शिविर का हुआ आयोजन

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। प्रिया रोटेरियन साथियों अभय कुंज परिसर में थैलेसीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 110 लोगों ने आकर अपना ब्लड सैंपल थैलेसीमिया की जांच हेतु प्रदाय किया, शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनय तिवारी, सचिव नरेश कुमार सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अशोक सराफ, संजय कटारे, असिस्टेंट गवर्नर दीपक गौतम, वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर ए.के. श्रीवास्तव, रोटेरियन फखरुद्दीन वोहरा, धर्मेंद्र नामदेव ,संजय पांडे ,अशोक बजाज, राजेश गुप्ता, विजय दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश चंद ओचानी का विशेष सहयोग रहा और रोटेरियन रवि नेमा, नेमा पैथोलॉजी के संचालक द्वारा फ्री में ब्लड का सैंपल लेकर मुंबई भेजा गया।