दपूम रेलवे बिलासपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य में विस्तार के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित

0

Ajay Namdev-7610528622

शहडोल। परिश्म मध्य रेलवे भोपाल मंडल में अनेक सेक्शनों में अपग्रेडेशन का कार्य एवं सुरक्षा संबंधी कार्यो को पूरा करने के लिये जोर दिया जा रहा है। उक्त सेक्शनों में अपग्रेडेशन का कार्य दिनांक 24 से 27 मार्च, 2019 तक किया जायेगा, जिसका विस्तार 31 मार्च 2019 तक अपग्रेडेशन का कार्य किया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 29 से 30 मार्च 2019 तक गाडी संख्या 51605 कटनी मुरवाडा-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी, 29 से 31 मार्च 2019 तक गाडी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवाडा पैसेंजर रद्द रहेगी एवं 29 से 30 मार्च 2019 तक गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कटनी मुरवाडा एवं भोपाल के मध्य रद्द रहेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिये रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed