दिल का दौरा पड़ने से शंकर जगवानी (कारा) का असमय निधन, कल होंगे पंचतत्व में विलीन

कर्मचारी नेता श्री शंकर जगवानी का आकस्मिक निधन
अन्त्येष्टि 01अप्रैल को प्रातः 9 बजे

शहडोल।कर्मचारी संघ शहडोल के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के बैडमिन्टन खिलाड़ी रह चुके,कलेक्टर शहडोल के रीडर श्री शंकर जगवानी (कारा भैया) का आज 31 मार्च को प्रातः लगभग 8 बजे आकस्मिक निधन हो गया।वे लगभग 51 वर्ष के थे।श्री जगवानी रोज की तरह स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में बैडमिन्टन खेलने गए हुए थे,खेलते खेलते उन्हें असहज महसूस हुआ और और वे बैठ गए और बेहोश हो गए।वहाँ उपस्थित साथी उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले गए,जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।श्री जगवानी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर सभी स्तब्ध रह गए एवं अधिकारी, कर्मचारी,खेल जगत से जुड़े हुए लोग,व्यापारी एवं नागरिक गण उनके निवास पहुँचने लगे।विदित हो कि दिवंगत श्री शंकर जगवानी,भाजपा नेता एवं अजन्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक श्री प्रेम जगवानी एवं श्री शान्ति स्वरूप जगवानी (बबलू भैया) के भाई थे।
दिवंगत श्री शंकर जगवानी का अंतिम संस्कार 01अप्रैल को प्रातः 9 बजे बुढ़ार रोड स्थित शान्ति वन में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.