दुर्गा प्रतिमा के स्थापना दिवस पर हुआ कन्या भोज और भंडारा

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। खैरहा गांव के बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के स्थापन दिवस के अवसर पर भक्तों ने कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रदीप सोनी ने सपरिवार मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना किया। जिसमे आचार्य पंडित अरुण त्रिपाठी ने विधिवत जगत जननी का पूजन कराया। देवी भक्तो ने मंदिर में कन्याओ को भोजन कराया गया साथ ही मन्दिर प्रांगड़ में पहुँचने वाले सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन के दौरान मंदिर समिति के सदस्यो में नरेन्द्र बाबा, संतोष सोनी, राजन शुक्ला, सूरज सोनी, मोहन बुनकर, गोलू सेठ, अमर सोनी, चेतन बुनकर, ललन विश्कर्मा के अलावा सैकड़ो की संख्या भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed