धार्मिक अनुष्ठान:- कलश यात्रा के साथ कल से भागवत कथा की शुरुआत

(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। नवरात्र के पावन अवसर पर जिले के खैरहा गांव में बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अजीत शुक्ला ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा का प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख नगर व गलियों से से होते हुए गोहिटा संगम घाट पहुंचेगा । जहां पर बूढ़ी माता मंदिर दर्शन के बाद संगम का जल लाकर यात्रा का समापन कथा स्थल में किया जाएगा। उक्त आयोजन में भागवत कथा एंव राम कथा में मर्मज्ञ श्री धाम वृंदावन के पधारे कथा वाचक आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी एंव देश की सुप्रसिद्ध बाल विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी जी द्वारा भागवत प्रेमियों को कथा का रसपान कराएंगी। दुर्गा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ऊर्जावान युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।