धूमधाम से मनाया या राम जन्मोत्सव

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। नगर परिषद के वार्ड नं. 07 में विराजी मां दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व में धूमधाम से माता रानी के मंदिर में आरती भजन कीर्तन नौ दिनों तक चलता रहा एवं दुर्गा मंदिर में भक्तों द्वारा कन्याभोज भंडारा कर राम जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी जगत नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान राम की झांकी एवं जवारा निकालकर नगर भ्रमण कराने के बाद जवारे का विसर्जन किया गया। इसी प्रकार फूलमती मंदिर में चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व में भागवत कथा का आयोजन किया गया एवं कन्या भोजन के साथ भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम खुशरवाह में बिराजी मां ज्वाला मुखी के मंदिर में भजन कीर्तन के साथ कन्या भोजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीण अंचलों मे भी चैत्र नवरात्रि का उत्साह बना रहा। नगर व ग्रामों के लोग द्वारा घरों में भी भगवान राम जन्मोत्सव व माता की पूजा-अर्चना की गई।