नपा अध्यक्ष व्हाट्सअप में तलाश रहे अच्छे दिन

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर आज कल व्हाट्सअप में कुछ ऐसे ही पोस्ट डालकर अपने और लोगों के लिए अच्चे दिन आने का दावा कर रहे है। बुधवार को एक न्यूज ग्रुप में अध्यक्ष द्वारा डाले गये पोस्ट में लोगो के बुरे दिन खत्म करने का चमत्कारी संदेश भेज दिया। उस चमत्कारी संदेश में कितना सच्चाई है यह तो वही बता सकते है, लेकिन जब एक समझदार व्यक्ति भी इस तरह की भ्रमित करने वाली पोस्ट डाले तो अन्य लोगों से क्या अपेक्षा की जा सकती है। अध्यक्ष द्वारा भेजे गये पोस्ट में जो लिखा है तो सचमुच एक बेहद ही चमत्कारी संदेश से कम नही है। उस संदेश में जो खिला है पाठक स्वयं विचार कर सकते है। ‘आपका बुरा वक्त आज से खतम, कृपया माता के चरणों को 11 लोगों तक पहुंचाओं और तुरंत आपको गुड न्यूज मिलोगा, माँ के चरण आपके घर तक आये है, छूकर आगे भेज दीजिएÓ।