नपा ने दी स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी

स्वच्छता की लोगों को दिलाई गई शपथ
उमरिया। नगर परिषद नौरोजाबाद अंतर्गत आईसेक्टडी.डी.यू.जी.के.वाय. केंद्र मेंं आईईसी एण्ड बीसीसी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के बारे में जानकारी दी गयी। कचरे का 4 तरह का पृथक्कीकरण कर कचरा, कचरा गाड़ी में ही देने, सभी लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पूंछे जाने वाले 7 सवाल तथा सिटीजन फीडबैक दिलवाने, सभी लोगों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करवाने, खुले में गंदगी न करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, गीले कचरे से होम कम्पोस्टिंग बनाने के लिए करने के साथ ही स्वच्छता शपथ दिलाई गई।