निर्वाचन प्रशिक्षण में नशे की हालत में पहुँचने वाले सहायक अध्यापक एवं सहायक शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलम्बित

(Ajay Namdev- 7610528622)

अनूपपुर। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने पॉलीटेक्निक़ कालेज में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण में बुधवार 17 अप्रैल को नशे की हालत में पहुँचने वाले 2 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला भलवार, संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमदरी प्रकाश चंद्र एवं सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गिरवी संकुल केंद्र राजेंद्रग्राम वाल्मीक प्रसाद बुधवार 17 अप्रैल को प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में पाए गए। उक्त कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत अनुशासनहीनता एवं कदाचरण मानते हुए कलेक्टर ने म.प्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की कंडिका 9 के तहत प्रकाश चंद्र एवं वाल्मीक प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बन अवधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ मुख्यालय नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।