नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया
माधुरी गुप्ता संवाददाता
8085374029
अनूपपुर/जैहतरी
आज दिनांक 16/01/2022 को नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला अनूपपुर के डिप्टी डायरेक्टर श्री आर आर सिंह जी एवं लेखा लिपिक श्री मनीष चौहान जी के निर्देशानुसार एवं कुशल नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया जिसमें, ( मुर्रा मॉडल स्कूल, संतोषी क्लब जैतहरी, आदर्श ग्राम, ग्राम पंचायत सिवनी, ग्राम पंचायत बलबहरा, मनागंज, तहसील टीम, ग्राम पंचायत चोलना, ) आदि टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी टीमों के बीच मैच खेलने के बाद तहसील टीम और संतोषी क्लब जैतहरी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें तहसील टीम ने संतोषी क्लब जैतहरी टीम को 3-1 से हराकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की
नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला अनूपपुर ब्लॉक जैतहरी के कार्यरत एन वाई वी दिनेश कुमार विश्वकर्मा और कुलदीप गुप्ता के द्वारा इस प्रतियोगिता में सुचारू रूप से अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को संपन्न बनाने में सहभागिता निभाई !
” मुख्य अतिथि ”
देवेंद्र सिंह जी समाजसेवी,
वेद प्रकाश मिश्रा जी, राजेश सिंह जी ,महेश नापित जी, जलसिंह धुर्वे जी ,रामदास निखर जी
निर्णायक : दिनेश सिंह चंदेल जी विकासखंड स्पोर्ट ऑफिसर
एवं सुख सोनी जी निर्णायक
कार्यक्रम में सहयोग करता
शिवम गुप्ता (A.B.V.P),हिमांशु सिंह चंदेल जी अतुल शुक्ला , सुनील समुद्रे शुभम मलिक रवि शर्मा , अभिनव द्विवेदी पंकज प्रजापति निश्चय गौतम सुरजीत वर्मन राजकुमार चौधरी बीएन सिंह चंदेल कान्हा वर्मन कान्हा मिश्रा अमन वर्मा शैलेंद्र धुर्वे जितेश प्रजापति किशोर राठौर मनोज चर्मकार प्रकाश राठोर सुनील सिन्हा योगेश राठौर आदि का महत्वपूर्ण सहयोग मिला