पति ने की पत्नी की हत्या, अब किसने कर दी पति की हत्या

Ajay Namdev- 7610528622
वेंकटनगर। समीपस्थ ग्राम पोंड़ी में विगत 17 अप्रैल की रात पडरू उर्फ जयदीप बैगा पिता थकला बैगा उम्र 50 वर्ष ने अपनी पत्नी झम्मा बाई उम्र लगभग 48 वर्ष की चरित्र संदेह को लेकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जयदीप बैगा घटना स्थल से फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस चौकी वेंकटनगर में दी गयी।

पुलिस द्वारा जयदीप बैगा की तलाशी के दौरान जयदीप बैगा को भी घर के अंदर मृत अवस्था मे पाया गया। जयदीप बैगा के सिर में चोट के निशान पाए गए, इसकी हत्या किसने की , पुलिस जांच में जुटी है। वेंकटनगर पुलिस द्वारा शवो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनो को सौंप दिया है, और अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। मौके पर जैतहरी टीआई रविशंकर शुक्ला, वेंकटनगर चौकी प्रभारी आकांक्षा सिंह, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, सुरेश कोरी, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।