पत्थरों का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जब्त

माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शुरू होगा अभियान

(सीताराम पटेल+91 99779 22638)
अनूपपुर। जिले में बढ़ रही अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विभाग ने कमर कस ली है, कमिश्नर शोभित जैन, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में प्रभारी खनिज अधिकारी के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए खनिज अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है। सोमवार को कोतमा तहसील के डोंगरिया कला में पत्थरों के अवैध खनन कर परिवहन करते हुए टै्रक्टर को जब्त किया गया है।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
कोतमा तहसील के डोंगरियाकला में पत्थरों के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत लगातार विभाग के पास पहुंच रही थी, खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य और उनकी टीम ने सोमवार की दोपहर दबिश देकर छापामार कार्यवाही करते हुए बिना क्रमांक का नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया है। जांच के दौरान खनन और परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज न मिलने पर वाहन को जब्त करते हुए थाना बिजुरी के सुपुर्द किया गया है।
मालिक और चालक पर मामला दर्ज
खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि जब्त किये गये वाहन के मालिक का नाम जगदीश केवट निवासी डोंगरियाटोला है, अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में वाहन स्वामी और चालक के विरूद्ध खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। जिले में किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed