परिवहन विभाग ने की कड़ी कारवाई, 61 वाहनो से 80 हज़ार रुपए की हुई वसूली

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार वाहनो के परिवहन में कड़ी नज़र रखी जा रही है। वाहनों के ज़रूरी दस्तावेज़ एवं परमिट के आधार पर संचालन की जाँच की जा रही है। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार चालानी एवं दंडात्मक कारवाई की जा रही है। इसी अनुक्रम में ज़िला मुख्यालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एल आर सोनवानी एवं यातायात प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में वाहनो की सघन जाँच की गयी। इस दौरान 61 वाहनो से 80 हज़ार रुपए की वसूली की गयी।