परिवार को मिला दुर्घटना बीमा की राशि, 20 लाख रूपये स्टेट बैंक ने मृतक की पत्नी को सौंपा

Ajay Namdev-7610528622

डोला। कहते हैं जीवन का कोई भरोसा नहीं रहता और इसी बीच अगर परिवार के मुखिया को दुर्घटना में कुछ हो जाए तो पूरा परिवार ही बिखर जाता है, लेकिन इन परिवारों की सुरक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बीमा कराने की स्कीम निकाली थी जिस पर अगर परिवार के मुखिया को कुछ हो भी जाता है तो उस परिवार को दुर्घटना बीमा दी जा सके। इसी कड़ी में स्टेट बैंक बरताराई द्वारा अपने एक उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर परिवार के सदस्य को 20 लाख की दुर्घटना बीमा राशि उपलब्ध कराई है।
परिवार को मिला 20 लाख की राशि
जानकारी के अनुसार मृतक संभल सिंह की मृत्यु 8 अक्टूबर 2018 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी इसके बाद परिवार का मुखिया खत्म हो जाने की जानकारी जैसे ही शाखा प्रबंधक सौरभ जैन को लगी, उन्होंने तत्काल ही परिजनों को बुलाकर बीमा की जानकारी थी और दस्तावेज मांगे। शाखा प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि 28 मई 2018 को मृतक संबल सिंह द्वारा 1000 सालाना में 20 लाख का बीमा कराया था। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा आमाडांड क्षेत्रीय कार्यालय में एक हजार रुपये का एसबीआई जनरल दुर्घटना बीमा सबाल सिंह का बीमा पैसा उनकी पत्नी सोहना बाई को एसबीआई जनरल द्वारा बीस लाख रूपए की बीमा राशि नॉमिनी को दिया गया। आमाडांड कॉलरी एरिया के सब एरिया मैनेजर ओम प्रकाश दुबे और शाखा प्रबंधक सौरभ जैन एवं एसबीआई बैंक शाखा के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में 11 अपै्रल को नॉमिनी बीमा राशि प्रदान की गई।
शाखा प्रबंधक ने की अपील
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बैंक के हितग्राहियों से आव्हान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना दुर्घटना बीमा नहीं कराया है वह शीघ्र बीमा योजना का लाभ उठाएं इसमें 1 वर्ष के लिए 500 बीमा पर 10 लाख और एक हजार जमा करने पर 20 लाख मिलने की व्यवस्था है जिसमें निम्नानुसार विवाह की दिनांक से 45 दिन के भीतर कोई दुर्घटना नहीं घटित होना चाहिए अन्यथा इसका लाभ नहीं मिलेगा यदि किसी प्रकार हितग्राही को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो अपने व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर योजना के बारे में समझ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed