पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

0

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। प्रदेश में 07 से 09 अप्रैल तक प्रथम चरण में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक बी. एल. प्रजापति परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह राठौड़ ने नगर के वार्ड नम्बर 13,14,15 चंदेला डोंगरि टोला सहित आँगनबाड़ी में बने बूथों का अवलोकन किया। मौक़े पर चिन्हित और लाभान्वित हितग्राहियों की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर पोलियो ड्राप्स पिलाकर बिस्किट वितरण किया गया। साथ ही बच्चों का वजन, ऊँचाई व लम्बाई की नाप तथा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी संपादन किया गया। इस मौक़े पर जयसिंहनगर पर्यवेक्षक कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सहयोग दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed