पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

जिले मे एक भी बच्चा छूटने न पाये:कलेक्टर
(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया । पूरे देश के साथ जिले मे भी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इसी कड़ी मे आज जिला अस्पताल मे कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिला अस्पताल में भर्ती नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आज से प्रारंभ होकर आगामी 09 अप्रैल तक चरण बध्द तरीके से संपन्न किया जावेगा। इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने उपस्थित अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ मैदानी कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाये। ताकि जिले के अंतिम छोर मे मौजूद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। जिले मे करीब 811 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिनमे ए टाइप के 15, बी टाइप के 470 व सी टाइप के 326 बूथ बनाये गये है, इसके अलावा 24 ट्राजिट बूथ एवं 5 माबाइट टीम का गठन किया गया है जो हर पल की जानकारी लेते रहेगें। जिले भर मे करीब 1 लाख 386 बच्चो को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला अस्पताल मे हुए इस कार्यक्रम मे सीएमएचओ, डा. संदीप सिंह, डा. चंदेल, डा. शाक्य, डा. चौधरी, डा. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।