पसान में 26 अप्रैल को दो समूहों में विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन

Ajay Namdev- 7610528622

जमुना। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद पसान में दिनांक 26 अप्रैल को शाम 4:30 बजे पृथक-पृथक दो समूहों में विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। पसान सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम समूह में जमुना दुर्गा मंदिर के पास से चांदनी चौक, जमुना बस्ती तिराहा, कोऑपरेटिव बाजार, शीतला मंदिर तिराहा, गणेश चौक, कृष्णावती के घर के पास से मेन रोड, जमुना स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय होते हुए नगरपालिका पसान प्रांगण व द्वितीय समूह में भालूमाडा राम जानकी मंदिर के पास से बी टाइप ओवर ब्रिज, सिविल लाइन, एटीएम तिराहा, गोल बाजार, पीली दफाई, कन्या छात्रावास, स्टॉप डैम, पसान गांव, विद्युत सब स्टेशन, मेन रोड होते हुए नगर पालिका पसान प्रांगण में संपन्न किया जाएगा।नपा अधिकारी ने नगर के युवाओं, नागरिको, व्यापारियो, महिलाओं से अपील की है कि उक्त विशाल मैराथन दौड़ के कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाएं। प्रतियोगिता का समापन समारोह नगर पालिका परिषद पसान प्रांगण में समापन आयोजित किया जावेगा, उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता, तृतीय विजेता को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।