पांच वर्ष से फरार स्थाई वांरटी गिरफ्तार

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। आचार सहिंता के दौरान निर्विध्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों व फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 03 अपै्रल को जिले में 05 वर्ष से फरार एक स्थाई वारंटी जो थाना कोतमा के प्रकरण क्रमांक 3580/14 धारा 294,323,506,380 ताहि0 में इरफान खॉन पिता नूर मोहम्मद उर्फ टिंगू निवासी इस्लाम गंज को कोतमा को जो लड़ाई झगड़ा मारपीट कर फरार चल रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक अजमेर सिंह, आरक्षक संजय शाह, आरक्षक कृपाल सिंह द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य कर स्थाई वारंटी की तामीली करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.