पाली के सलैया में मिला अति कुपोषित बच्चा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप


कुपोषित बच्चे को भेजा गया एम्स भोपाल

(दीपू त्रिपाठी-99268 71070)

बिरसिंहपुर पाली। ब्लॉक के सलैया गांव में अति कुपोषित बच्चा मिलने से स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।बताया गया है कि यह बच्चा पाली ब्लाक के सलैया गांव निवासी बाल्मीक बैगा का करीब ढाई माह का पुत्र है जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों विभाग हरकत में आया और बच्चे को आनन फानन में उच्च उपचार सेवा के लिए एम्स भोपाल अस्पताल में भेजा है। महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा ने बताया कि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि यह बच्चा बेहद अस्वस्थ्य है तब स्वास्थ्य विभाग व हमारी संयुक्त टीम पीड़ित के घर पहुँचकर इस बच्चे को भोपाल में भर्ती कराने की बात कही जिसके बाद बच्चे को परिवार सहित भोपाल भेज दिया गया है।इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक महिला बाल विकास शहडोल बी एल प्रजापति,एसडीएम दीपक चौहान जिला कार्यक्रम अधिकारी उमरिया श्रीमती शांति बेले ,परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा बीएमओ डॉ व्ही के जैन बीपीएम जियाउद्दीन खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी पाली ब्लॉक में अति कुपोषित बच्चे मिले है जिन्हें उपचार के लिए एम्स भोपाल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। उल्लेखनीय है कि एक तरफ सरकार के द्वारा कुपोषण को खत्म करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है लेकिन स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ की लापरवाही से यह प्रयास प्रभावी नही हो पा रहे। बीते 7 फरवरी 2019 को जन्मे इस बच्चे के बारे में भी मैदानी अमला को करीब ढाई महीने बाद पता चला कि वह अति कुपोषित है। इससे जाहिर होता है कि जिम्मेदार विभागीय अमला किस तरह ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed