पाॅलिथिन मुक्त नगर बनाने कार्यषाला संपन्न


(रामनारायण पाण्डेय+9993811045)
जयसिंहनगर। नगर पंचायत परिषद द्वारा आयोजित कार्यषाला शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रदूषण निमंत्रण अधिकारी और जयसिंहनगर तहसीलदार वीरेन्द्र पटेल एवं षिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, नगर परिषद के उपाध्यक्ष व पार्षदगण नगर के जन-प्रतिनिधि पत्रकारगण की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में कचरा एवं प्रदूषण मुक्त नगर बनाये जाने के लिये सभी नगरवासियों जन-प्रतिनिधि तथा व्यापारी बन्धुओं से अपील कर कचरा हर जगह न फेकें, इससे आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिये मेरा आम लोगों से अपील है, कि स्वच्छ नगर रखा जाये। इसी तारतम्य में, कांॅग्रेस सेवादल के ब्लाॅक अध्यक्ष राजेष चतुर्वेदी जी ने अपने सम्बोधन में नगर के स्वच्छता को लेकर कयास लगाते हुये कहा कि, नगर में गन्दगी का आलम चारों ओर छाया हुआ है, नगर के नालियों में, बस स्टैण्ड में व बाजार के गलियों में कचरा और शराब की बोतल पड़े रहने से आम आदमी प्रभावित होते हैं। इसकी व्यवस्था सुधारा जाना नगर परिषद का कर्तव्य है।
इसी प्रकार, से कन्या हायर सेेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य सनत पाण्डेय, नगर पंचायत उपाध्याक्ष संजय गुप्ता ने नगर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी0ई0ओ0 ललित पाण्डेय, नंदन प्रजापति, मदन सिंह परस्ते, उद्यान अधिकारी द्विवेदी जी, नीलेष द्विवेदी, प्राध्यापक राजेष पयासी, षिक्षक तथा नगर के गणमान्य अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकारगण व पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी जे.एन. पाण्डेय ने किया।