पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी

अकरम और भूपेन्द्र पर हत्या, लूट सहित संगीन मामले हैं दर्ज
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है, कोतवाली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी इन दिनों अपराधियों और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को कोतवाली क्षेत्र संचालित न होने की बाते कह रहे हैं, रविवार को कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूपेंद्र शर्मा पिता केशव शर्मा 34 व गुड्डू अकरम पिता शेख कलाम उम्र 45 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला दोनों लोगो को चाकू दिखा कर डरा धमका रहे हैं जिस मे तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम भेज कर घेरा बंदी कर दोनों आरोपियों को पकडा गया।
यह मामला है दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुड्डू अकरम घरौला तालाब के पास से एवं भूपेन्द्र शर्मा को पुलिस लाईन तालाब से गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपी शातिर प्रवत्ति के अपराधी हैं, गुड्डू अकरम के विरूद्व हत्या लूट डकैती के 29 मामले दर्ज हैं, वहीं भूपेन्द्र के खिलाफ 17 प्रकरण हत्या लूट डकैती जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।
यह किया पुलिस ने
आरोपी भूपेन्द्र शर्मा के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 25 (1) (बी) आम्र्स एक्ट में आरोपी गुड्डू उर्फ अकरम के विरूद्ध धारा 25 (1) (बी) आम्र्स एक्ट कायम कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इनकी रही भूमिका
शातिर अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया, टीम में एएसआई दिलीप सिंह, रजनीश तिवारी, आरक्षक देवेन्द्र पांडेय, मनहरण पान्डेय, हरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।