पुलिस चौकी फुनगा द्वारा अंग्रेंजी अवैध शराब जप्त कर की गई कार्यवाही

आकाश गुप्ता रिपोर्टर

अनूपपुर :-अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में चौकी फुनगा में दिनांक 16.11.22 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसायकल में 02 व्यक्ति अनूपपुर तरफ से कोतमा की ओर अवैध शराब की बिक्री हेतु लेकर जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना को तत्परता से लेते हुवे मौके पर जाकर घेराबंदी की गयी जो मुखबिर के इशारे पर आते हुए संदेहियों को ग्राम ठूठी स्कूल मोड़ के पास हाईवे में रोका गया जो आरोपी बंशीलाल पटेल पिता स्व0 कोमल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी लामाटोला थाना कोतमा के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में पैक 06 पेटी (300 पाव अंग्रेजी) 54 लीटर कुल कीमती 33,000/ रूपये एवं होन्डा लीवो मोटर सायकल 35,000/- को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया मामले में आरोपी वाहन चालक सत्यनारायण उर्फ झल्लू सोनी निवासी कोतमा का फरार है। दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क 590/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

अग्रेंजी अवैध 06 पेटी (300 पाव) 54 लीटर कुल कीमती 33,000/- रूपये एवं होन्डा लीवो मोटर सायकल 35,000/- को जप्ती की कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु.अधि. पुलिस कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक,राजेन्द्र द्विवेदी, राकेश कनासे, उमेश केवट,अंजनी गौतम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.