पुलिस ने की मेडिकल स्टोर्स में जांच

प्रतिबन्ध नशीले दवा की बिक्री रोकने एसपी की पहल
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले में लगातार प्रतिबंधित नशीले दवा की अवैध बिक्री होने की शिकायत मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश में पुलिस अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर्स की जांच कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आज जिला मुख्यालय के कई मेडिकल स्टोर्स में पुलिस ने औचक निरीक्षण कर जांच की। बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध रूप से मेडिशिन नशा का कारोबार किया जा रहा है जिसकी गिरफ्त में युवा वर्ग समाया हुआ है। गौरतलब है कि बीते दिन चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ युवकों को अवैध रूप से भारी मात्रा में मेडिशिन दवाओं के साथ पकड़ा गया था। यह युवक कटनी से दवा लेकर नौरोजाबाद क्षेत्र में ले जाना चाह रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
चर्चित हुआ करकेली का मेडिकल स्टोर्स
चर्चा से मिली जानकारी के मुताबिक करकेली में संचालित एक मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त मेडिकल स्टोर्स में नशे की सभी दवा बेखौफ तरीके से बिक्री की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मेडिकल स्टोर्स से नौरोजाबाद सहित अन्य क्षेत्र के युवक नशे की दवाइयां खरीदते है। हलाकि इस सम्बंध में अभी तक कोई पुख्ता सबूत सामने नही आ रहे है। लेकिन यह बात तो तय है कि जब कही आग लगी होती है तभी धुंआ उठता है।