पुलिस ने लौटाई यादव परिवार की खुशियां

15 वर्षीय नाबालिग पहुंचा घर

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 अगस्त 2017 को कोदू यादव निवासी जुगवारी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका बच्चा रूपनारायण यादव उम्र 15 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चला गया है, पुलिस ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पंजीबद्ध कर कर जांच में लिया, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देश में थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश की गई, गुमशुदा रूपनारायण का पता नहीं चला, बाद में फोटो पम्पलेट व समाचार पत्रों के माध्यम से तालश की गई गई, लेकिन उसके बाद भी पता न चलने पर पुलिस ने चाईल्ड हेल्पलाईन व बाल कल्याण समिति के माध्यम से गुमशुदा बालक की तलाश की, सूचना लगा कि जबलपुर बाल जागृति केन्द्र में रूपनारायण है, पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार से मिलाया, इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक स्वाती गौतम, सउनि रामराज पाण्डेय, आरक्षक विश्वनाथ सिंह का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed