पुलिस महानिरीक्षक पहुँचे माता बिरासिनी के दरबार

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । चैत्र नवरात्र रामनवमी के पावन अवसर पर शहडोल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह पाली नगर में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी के दरबार पहुँचे जहाँ उन्होंने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया। पुलिस महानिरीक्षक ने नवरात्र पर्व के दौरान मन्दिर प्रांगण व नगर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही मन्दिर प्रांगण में लगे सीसी टीवी कैमरा उसके प्रसारण आदि की जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मन्दिर के पंडा गोपाल विश्वकर्मा एसआई सुरेन्द्र उइके एएसआई शशि द्विवेदी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक मन्दिर में बनी व्यवस्थाओं को लेकर प्रसन्नता जाहिर की साथ ही पूरे पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की बात कही ।