पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

पुलिस अधीक्षक ने ताला चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमारिया । जिले के पुलिस चौकी ताला में हिरासत के दौरान स्वामीदीन बैगा पिता हरीदींन बैगा उम्र करीब 33 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक आरोपी को किसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा ताला चौकी लाया गया था जहां उसकी तबियत बिगड़ जाने से उसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है। बताया गया है कि परिजनों ने पुलिस के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है बहरहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने ताला चौकी प्रभारी लता मेश्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।