पुष्पराजगढ़ में कलेक्टर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्र भमरहा का भ्रमण

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाताओं के आत्मविश्वास को बनाए रखने हेतु नियमित रूप से निगरानी एवं प्रशासन का मतदाताओं से सम्पर्क आवश्यक है। मतदाताओं को भरोसा होना चाहिए कि सुरक्षा हेतु पुख़्ता इंतेजाम हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित भमरहा मतदान केंद्र में भ्रमण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के को निर्देशित कर रहे थे। आपने इस अवसर पर उपस्थित आमजनो को बताया सुरक्षा के प्रति निश्चिन्त रहें ज़िला प्रशासन द्वारा हर मतदाता को स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान आपने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया वीवीपैट में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता यह देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। यह पर्ची 7 सेकंड के लिए वीवीपैट में प्रदर्शित होगी इसके पश्चात बंद बॉक्स में चली जाएगी। इस प्रकार मतदाताओं को दोहरे सत्यापन की सुविधा प्राप्त होती है। कलेक्टर ने मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं बताया निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों में पेय जल शौचालय छाया आदि की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांग जनो वृद्ध निशक्त जनो एवं गर्भवती महिलाओं हेतु आवागमन की व्यवस्था रहेगी, नेत्रहीन दिव्यांग जन अपने साथ एक सहायक भी ले जा सकते हैं। इस हेतु पंजीयन के लिए पीडबल्यूडी ऐप एवं बीएलओ से सहायता ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की निर्वाचन सम्बंधी समस्या के लिए मतदाता मतदाता हेल्पलाइन 1950 में सम्पर्क कर सकते हैं।