प्रमिला ने जताया मतदाताओं का आभार

शहडोल। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह ने संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं व आमचुनावों के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्तजनों का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती सिंह ने कहा कि मैनें पूर्व में भी चुनाव लड़ा है, लेकिन वह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा तक सीमित था, लोकसभा का चुनाव पूर्व के चुनाव से 8 गुना अधिक बड़ा था, क्षेत्र व मतदाताओं की संख्या बड़ी होने के कारण कम समय में सभी से मिल पाना संभव नहीं था, फिर भी हमने व साथियों ने मिलकर यह प्रयास किया कि आपसे मिलकर अपनी बात रखी जाये, चुनाव तो आज संपन्न हो गये, जिसमें आप सबके साथ प्रशासन की भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में अच्छी भूमिका रही, इसके लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में मतदान संपन्न कराने वाले भाई और बहन का भी आभार, जिन्होंने बीते तीन दिनों से कड़ी धूप में घर से बाहर निकलकर प्रजातंत्र के इस महायज्ञ को संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed