प्रितिका कृष्णानी बनी डीएवी की मिस फेयरवेल

(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रकाश कृष्णनी की सुपुत्री प्रितिका कृष्णानी को डीएवी स्कूल में मिस फेयरवेल चुना गया है। प्रितिका डीएवी स्कूल में कक्षा बारहवीं की होनहार छात्रा हैं। अब तक वो डीएवी की टॉपर रही हैं। इस वर्ष डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्रितिका को मिस फेयरवेल चुना गया है। प्रितिका को यह खिताब स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रिसिंपल जे एस पी पटनायक और सक्सेना मैडम द्वारा दिया गया है। इस दौरान स्कूल के स्टॉफ के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed