प्रेक्टिकल का नम्बर चढ़ाने मांगे जा रहे 5 सौ रुपये, पीड़ित छात्र ने एसडीएम से की शिकायत

(दीपू त्रिपाठी- 99268 71070)


बिरसिंहपुर पाली। शासकीय महाविद्यालय पाली में बीएससी के नियमित छात्र धीरज अग्रवाल ने कॉलेज प्रबंधन पर 5 सौ रुपये बतौर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए पाली एसडीएम दीपक चौहान को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है। बीएससी के छात्र धीरज अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह इस सत्र में बीएससी का नियमित छात्र था जिसने प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम आने पर उसके अंकसूची में प्रायोगिक परीक्षा के परिणाम अंकित नही थे जिसकी शिकायत उसके द्वारा महाविद्यालय प्रबन्धन के पास बीते 10 अप्रैल को की गई कि उसका नम्बर अंकित कर दिया जाए लेकिन लम्बे समय के बाद भी उसका नम्बर अंकित नही किया गया। जब पीड़ित छात्र ने आगामी अध्यापन कार्य मे परेशानी होने का हवाला देकर पुनः कार्यवाही की मांग की गई तो उसे पुनः आश्वासन दे दिया गया और अब बतौर सुविधा शुल्क 5 सौ रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित छात्र धीरज ने ततसंबंध की शिकायत एसडीएम से करते हुए अपने अंकसूची में प्रायोगिक परीक्षा के अंक दर्जकर बीएससी के अंकसूची प्रदाय की मांग की गई है। महाविद्यालय में पदस्थ जिम्मेदारों से जब इस संबंध में बात किया गया तो उनका कहना था कि पैसे की मांग नही की गई है। महाविधालय में कार्य बढ़ जाने के कारण सम्बन्धित छात्र का काम नही हो पाया था जल्द ही उसे अंकसूची मिल जाएगी। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन पीड़ित छात्र को अभी भी आश्वासन ही मिला है, देखना होगा कि उसकी समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.