फाटक के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार चालक घायल

शहडोल। जिले केअमलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास अभी से कुछ देर पहले रात लगभग11.30 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी। जिसमे कार चालक बुरी तरह घायल हो गया स्थानीय लोगो की मदद से वाहन चालक को चिकित्सालय पहुचाया गया। सूत्रों के अनुसार कार चालक अपने मालिक को कटनी छोड़कर वापस लौट रहा था। अमलाई रेलवे फाटक के पास सेवन ओसियन स्कूल के सामने कार अनियंत्रित होकर पलट गई कार के मालिक चचाई पावर प्लांट में इंजीनियर बताये जा रहे हैं

You may have missed