फिरोज और प्रांजलि ने बढ़ाया माता-पिता का मान

शहडोल। एमजीएम स्कूल में धनपुरी में पढऩे वाले छात्र मो. फिरोज ने भी 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा दसवीं में सफलता अर्जित किया है। फिरोज के पिता कयामुद्दीन वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे जो इन दिनों जम्मू-कश्मीर में पदस्थ है, पिता को जैसे ही फोन पर यह सूचना मिली उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके अतिरिक्त एमजीएम स्कूल में धनपुरी में पढऩे वाली छात्रा कुमारी प्राजंलि पाण्डेय ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्राजंलि के पिता संजय पाण्डेय उपसरपंच देवगवां नवीन ने बेटी की इस उपलब्धि को लेकर हर्ष व्यक्त किया है। छात्रो के इस उपलब्धि के लिए परिचितो ने भी शुभकामनाए दी है, जिनमें यासीन खान के सभी मित्र अमरजीत सिंह, जनपद सदस्य पवन कुमार चीनी, सचिन पुरी, संजू ओटवानी, राजेश शर्मा एडवोकेट सहित सभी मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed