फिर पार्टी की लुटिया डुबोने में लगे जनाधार विहीन नेता


(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। लोकसभा चुनाव आते ही एक बार फिर छपास नेता गलियांे और चैराहों में नजर आने लगे है, कोयलांचल में खुद को कांग्रेस का कर्णधार बताने वाले जनाधार विहीन फूलछाप कांग्रेसियों पर यदि लगाम नहीं लगाई गई तो कभी कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाला धनपुरी इन लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को बढ़त दे देगा। कोयलांचल के धनपुरी नपा क्षेत्र में नेता का चोला ओढ़कर खाद्यान का काला कारोबार करने वाले कथित कोटेदार उर्फ नेता उर्फ व्यापारी, उर्फ समाजसेवी, उर्फ फूलछाप कांग्रेसी पुष्पराजगढ़ में जाकर माथा टेकने लगे है, हालाकि वार्ड का भी चुनाव जीतने में अक्षम कथित नेता नपा क्षेत्र में बढ़त सहित लोकसभा चुनाव में जीत का दावा ठोक रहे हैं, हालाकि पोस्टरों में खुद की फोटो कांग्रेस नेताओं व पंजे के साथ छपवाने वाले नेता बातों और स्वभाव से इतने विनय हैं कि उनका कोई सानी ही नहीं है। बहरहाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित अन्य सभी गुटों का खुद को करीबी बताने वाले सिन्हा जी इस बार अपनी ही पार्टी को पूर्व की तरह पलीता लगाने में जुटे हैं।