फुनगा चौराहा में सरपंचों ने विकास यात्रा किया विरोध
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा:- मध्य प्रदेश मे संत रविदास जयंती से विकास यात्रा की शुरूआत हुई। जिला अनूपपुर में 7 फरवरी को खांडा से होते हुये फुनगा, मझगवां धनगवां जा रही विकास यात्रा को जनपद पंचायत जैतहरी के सभी सरपंचों ने ग्राम पंचायत फुनगा में विकास यात्रा का विरोध किया।
ज्ञापन में रहे ये बिंदु
1. एनएमएमएस से श्रमिक उपस्थिति लेना संभव नहीं हो पा रहा है, इसके लिये आवश्यक विकल्प उपलब्ध करावें।
2. तकनीकी नेटवर्क की समस्या के कारण एनएमएमएस के माध्यम से ली जा रही श्रमिक उपस्थिति यदि अपलोड नहीं हो पाये तो अन्य सुविधा उपलब्ध हो।
3. किसी भी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 प्रगतिरत कार्यो की सीमा को हटाया जाये।
4. मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य पूर्व की भांति आॅफ लाईन मस्टर रोल पर ही कार्य कराया जाये।
5. निर्माण कार्यो में 70 प्रतिशत सामग्री एवं 30 प्रतिशत मजदूरी का अनुपात रखा जाये।
6. सामग्री का भुगतान मूल्यांकन के साथ कराया जाये और डी0एस0सी0 ग्राम पंचायत को दिया जाये।
7. कुशल श्रमिक का भुगतान श्रमिकों के साथ ही किया जाये।
8. नरेगा 2005 में ग्राम पंचायत को वित्तीय अधिकार थे उन्हें पुनः लागू किया जाये।
9. मनरेगा योजना मांग के आधारित हो, न कि लक्ष्य आधारित हो, सभी निर्माण में इसकी अनिवार्यता खत्म हो।
इनकी रही मौजूदगी
विकास यात्रा के विरोध में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रौतेल, सरपंच संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष संजय कोल, उपाध्यक्ष दिव्यांशू सिंह, हेमा सिंह, गजरूप सिंह, रोहणी प्रसाद, प्रीति सिंह, संतोषी, ललिता रौतेल, धन सिंह, रमेश सिंह, भवन सिंह, लोकनाथ रौतेल, मुन्ना सिंह, भगवती सिंह, संगीता, रूपा देवी, पिंकी रानी सिंह, रेखा सिंह, उदितिया सिंह, जानकी सिंह, उमा सिंह, सुरेश कोल, शकुंतला रौतेल, ललन प्रसाद कोल एवं सभी जनपद के सरपंच उपस्थित रहें।