बंद खदान से जीवन का खतरा

0

(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। नौरोजाबाद के 4 नंबर की बंद पड़ी खदान के मुहाड़े के पास जमीन दबने से लोगों के जीवन में खतरा बढ़ा, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हो जाने से अब तक कई जानवर काल के गाल में समा गए, एसईसीएल जोहिला क्षेत्र का प्रबंधन चिरनिद्रा में सो रहा है, इन गड्डों से जहरीली गैस निकल रही है, जिससे वहां के आस-पास रहने वालो का जीवन खतरे में पड़ गया है, इन्ही बंद खदानों के आस पास अवैध ईंट भट्टे लग रहे है, जिसकी वजह से कभी कभी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, क्योंकि इन बंद खदानों से जहरीली गैस निकलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.